अब जेएनएसी में 13 से 20 तक ही मिलेगा सर्वे आइडी
20 अगस्त के बाद की तिथि वाले को भी 20 तक ही जमा करने होंगे कागजात आवेदकों के लिए खोले गये तीन अतिरिक्त केंद्र जमशेदपुर :जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों को सर्वे आइडी अब 13 से 20 अगस्त तक मिलेगा. इसके बाद सर्वे आइडी नहीं मिलेगा. […]
20 अगस्त के बाद की तिथि वाले को भी 20 तक ही जमा करने होंगे कागजात
आवेदकों के लिए खोले गये तीन अतिरिक्त केंद्र
जमशेदपुर :जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों को सर्वे आइडी अब 13 से 20 अगस्त तक मिलेगा. इसके बाद सर्वे आइडी नहीं मिलेगा. जो आवेदक पहले जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय (जेएनएसी साकची) से टोकन ले चुके हैं.
अगर उन्हें 20 अगस्त के बाद की तिथि का समय जेएनएसी में सर्वे आइडी के लिए मिला है, तो 13 से 20 अगस्त के बीच किसी भी दिन जेएनएसी कार्यालय में आकर कागजात जमा कर सर्वे आइडी लेना होगा. 20 अगस्त के बाद बैंक में चालान जमा करने के लिए सर्वे आइडी जेएनएसी कार्यालय से नहीं मिलेगा.
एेसे आवेदकों की सुविधा के लिए जेएनएसी कार्यालय में अतिरिक्त तीन काउंटर खोले गये हैं, जहां वे अपना कागजात जमा कर सर्वे आइडी लेंगे, जबकि चार काउंटर पहले से चल रहे हैं.