जुगसलाई में अगरबत्ती से तीन घरों में
लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक पांच हजार रुपये नकदी समेत अलमारी, फ्रिज, पलंग, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जल गये जमशेदपुर :जुगसलाई बलदेव बस्ती में सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे पूजा के लिए जलायी गयी अगरबत्ती से घर में आग लग गयी. आग तेजी से फैली और समीप के दो अन्य घरों […]
लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक
पांच हजार रुपये नकदी समेत अलमारी, फ्रिज, पलंग, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जल गये
जमशेदपुर :जुगसलाई बलदेव बस्ती में सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे पूजा के लिए जलायी गयी अगरबत्ती से घर में आग लग गयी. आग तेजी से फैली और समीप के दो अन्य घरों को भी चपेट में ले लिया. बस्तीवासियों ने पहले घरों से बाल्टी और डिब्बे में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील की तीन दमकल गाड़ियां बलदेव बस्ती पहुंची. लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण दमकल गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.
दमकलकर्मियों ने अग्निशामक यंत्र के जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बस्ती के लोगों ने लगातार बाल्टी और डिब्बे से पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग का फैलाव देखकर आसपास के लोग भी अपने घरों से सामान निकालने में जुट गये थे. लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया था. आगजनी में 20 हजार रुपये नकद समेत सुमिता देवी, चांदनी खान और सुबोध कर्मकार के घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया है. तीनों परिवार बेघर हो गये है.
आग पहले सुमित्रा देवी के घर में लगी थी. इसके बाद चांदनी खान और सुबोध कर्मकार के घर तक फैल गयी. सुमित्रा देवी के अनुसार अंतिम सोमवारी होने के कारण घर में पूजा-अर्चना कर वह मंदिर पूजा करने गयी थी.
उन्होंने मूर्ति के पास अगरबत्ती जलाकर रख दिया था. अगरबत्ती की आग से घर का सारा सामान जिसमें अलमारी, फ्रिज, पलंग, कपड़े आदि जल गये. पांच हजार रुपये नकद भी जल गये. आग बुझाने में छप्पर भी टूट गया. बारिश के मौसम में परिवार बेघर हो गया है. सुमित्रा के अनुसार चार लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, सुमित्रा की पड़ोसी चांदनी खान ने बताया वह भी काम करने गयी थी.
उनके घर का पूरा सामान और आठ हजार नकद रुपये भी जल गये. इससे 3 लाख का नुकसान हुआ है. सुबोध कर्मकार की पत्नी ने बताया कि उनके घर का भी पूरा सामान समेत नकद सात हजार रुपये जल गये. उन्हें तीन लाख का नुकसान हुआ है. बलदेव बस्ती में घनी आबादी होने के कारण घर एक-दूसरे से काफी सटे है. सभी का कच्चा मकान है.