20 तक मिलेगा जेएनएसी में सर्वे आइडी, उमड़ी भीड़
बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों को 20 अगस्त तक ही सर्वे आइडी मिलने की घोषणा से मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही हजारों की संख्या में आवेदक जेएनएसी में जुट गये. भीड़ को […]
बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आवेदकों को 20 अगस्त तक ही सर्वे आइडी मिलने की घोषणा से मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही हजारों की संख्या में आवेदक जेएनएसी में जुट गये. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जेएनएसी कर्मियों को पुलिस का सहारा लेना पड़ा.
आवेदकों की भीड़ ज्यादा होने से दिन भर जेएनएसी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सर्वे आइडी के लिए मंगलवार को सात काउंटर बनाये गये थे. 500 से ज्यादा चयनित आवेदकों को मंगलवार को सर्वे आइडी प्रदान किया गया. 20 अगस्त के बाद बैंक में चालान जमा करने के लिए सर्वे आइडी जेएनएसी कार्यालय से नहीं मिलेगा. एेसे आवेदकों की सुविधा के लिए जेएनएसी कार्यालय में मंगलवार को अतिरिक्त तीन काउंटर खोले गये थे, जहां से कागजात जमा करने पर आवेदकों को सर्वे आइडी दिया गया.