Loading election data...

जमशेदपुर के TMH में कोरोना के रिकवरी रेट में आई तेजी, 72.49 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

tata main hospital, jamshedpur, east singhbhum: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 72.49 फीसदी है. इससे पहले इस अस्पताल में रिकवरी रेट 66.10 फीसदी था. वहीं अब तक कोरोना से 132 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें मात्र 21 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. बाकी 111 लोगों की जो मौत हुई है, वे कोरोना के साथ-साथ दूसरे गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे.

By Mithilesh Jha | August 22, 2020 10:41 PM

tata main hospital, jamshedpur, east singhbhum: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 72.49 फीसदी है. इससे पहले इस अस्पताल में रिकवरी रेट 66.10 फीसदी था. वहीं अब तक कोरोना से 132 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें मात्र 21 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. बाकी 111 लोगों की जो मौत हुई है, वे कोरोना के साथ-साथ दूसरे गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे.

पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में जबर्दस्त सुधार हुआ है. पिछले सप्ताह तक टीएमएच में कोरोना मरीजों के ठीक होने का दर 66.1 प्रतिशत थी, जो इस सप्ताह बढ़कर 72.49 हो गयी है. एक सप्ताह में 6.48 प्रतिशत की सुधार में बढ़त को डॉक्टर अच्छा संकेत मान रहे हैं. पिछले महीने रिकवरी रेट 55 से 60 प्रतिशत के बीच था. ऐसे में 12 प्रतिशत से ज्यादा का सुधार होना अच्छी रिपोर्ट है.

टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज और उनके लिए दी जा रही सुविधा के संबंध में शनिवार को टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन की ओर से आयोजित टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ राजन चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने टीएमएच को लेकर फैल रही अफवाह के संबंध में भी खुल कर बातें की. उन्होंने कहा कि टीएमएच वर्तमान में जिस तरीके की सुविधा मरीजों को दे रहा है, वह सबसे बेहतरीन सुविधाओं में एक है.

Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहास

उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या व दबाव में थोड़ी-बहुत कमी जरूर हो रही है. उसे भी दूर करने के प्रयास लगातार जारी हैं. डॉक्टर मरीजों को देखने तक नहीं जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉक्टर हर समय मरीज को अटेंड कर रहे हैं. बाकी समय में नर्स, पूरा मेडिकल स्टाफ उनकी सेवा में लगे रहते हैं.

मौत के आंकड़ों के संबंध में एक बार फिर उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव की जितनी भी मौतें हुई हैं, उसमें महज 15 प्रतिशत की ही मौत की वजह शत-प्रतिशत कोरोना रही. अन्य जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, उनमें पहले से कई गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण वह कोरोना से रिकवर नहीं हो पाये. उन्होंने इस बात को साफ किया कि ऐसी मौत का कारण महज कोरोना नहीं है, इसकी वजह अन्य बीमारी भी हो सकती है.

उन्होंने बताया कि अब तक (शनिवार सुबह तक) टीएमएच में 132 मरीजों की मौत हो चुकी है. उसमें से 78 सीसीयू में एडमिट मरीज और 43 कोविड वार्ड में एडमिट मरीज की मौत हुई. सीसीयू में भर्ती 78 में 11 और वार्ड के 43 में 10 ही मरीज में केवल कोरोना लक्षण थे, जिनकी मौत हुई. इसके अनुसार, टीएमएच में अब तक केवल 21 मरीजों की मौत का कारण कोरोना को ठहराया जा सकता है.

Also Read: कोरोना से कोडरमा में एक की मौत, 15 नये पॉजिटिव केस मिले

उन्होंने बताया कि टीएमएच में चार लोगों को अब तक प्लाज्मा थेरेपी दी गयी है, जिसमें से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. एक अभी रिकवर कर रहा है जबकि तीसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना टेस्ट को लेकर किये जा रहे एंटीजेंट टेस्ट की जानकारी भी दी गयी. टीएमएच में अब तक 1,993 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इस टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन चीफ कुलवीन सूरी, हेड रुना राजीव कुमार उपस्थित थीं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version