उपलब्धि : उड़िया मध्य विद्यालय में बेहतर कार्य के िलए िकया गया चयन
जमशेदपुर : आदित्यपुर, न्यू कॉलोनी स्थित अपग्रेडेड हाई स्कूल की प्राचार्या संध्या प्रधान को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. संध्या प्रधान को उड़िया मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में किये गये बेहतर कार्य के लिए अवार्ड िदया जायेगा.
भारत सरकार ने इस आशय का पत्र मंगलवार को राज्य सरकार को भेज दिया. संध्या प्रधान के साथ दो और शिक्षकों के नामों की अनुशंसा राज्य सरकार की ओर से किया गया था. भारत सरकार ने संध्या प्रधान का चयन किया है. संध्या प्रधान को शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में पुरस्कृत किया जायेगा.
