जमशेदपुर : छात्रा से यौन शोषण के आरोपी शिक्षक को आजीवन कारावास
जमशेदपुर :छोटा गोविंदपुर में छात्रा से यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव को मंगलवार को एडीजे-5 की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इसके अलावा 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने सोमवार को संतोष कुमार को दोषी करार दिया था. मामला छह फरवरी 2018 का है. पीड़िता के […]
जमशेदपुर :छोटा गोविंदपुर में छात्रा से यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव को मंगलवार को एडीजे-5 की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी. इसके अलावा 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.
कोर्ट ने सोमवार को संतोष कुमार को दोषी करार दिया था. मामला छह फरवरी 2018 का है. पीड़िता के पिता ने गोविंदपुर थाने में संतोष कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ यौन शोषण व पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया था कि बेटी संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर में कोचिंग पढ़ने जाती थी. इस दौरान आरोपी बच्ची का यौन शोषण करता था. पांच-छह माह बाद जब बच्ची ट्यूशन जाने से मना करने लगी, तो सच्चाई का पता चला.