एडीएम व सीओ पहुंची बालीगुमा कहा- कागजात हैं, तो पेश करें

जमशेदपुर : बालीगुमा (गौड़गोड़ा) में मानगो जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीसी ने मामले की जांच के लिए एडीएम सुबोध कुमार व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा को दोपहर में गांव भेजा. वहां पहुंचने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 8:24 AM

जमशेदपुर : बालीगुमा (गौड़गोड़ा) में मानगो जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीसी ने मामले की जांच के लिए एडीएम सुबोध कुमार व सीओ कामिनी कौशल लकड़ा को दोपहर में गांव भेजा.

वहां पहुंचने के बाद एडीएम व सीओ ने ग्रामीणों से जिस जगह पर जलमीनार बन रहा है, उसके कागजात होने का दावा प्रस्तुत करने के लिए कहा. साथ ही ग्रामीणों द्वारा बताये गये स्थल का निरीक्षण करने पहुंची सीओ कामिनी कौशल लकड़ा के अपने वाहन से नहीं उतरने पर ग्रामीण भड़क गये.
ग्रामीणों का कहना था कि डीसी ने उन्हें जमीन की जांच के बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया, लेकिन जिस जगह पर पहले जलमीनार बनने की योजना बनी थी. उस स्थल को नहीं देखा गया. सीओ अपनी गाड़ी में ही बैठी रही. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि पहले जहां जलमीनार बनना था.
वहां 500 पेड़ हैं, जिसको काटना पड़ेगा, जबकि हकीकत में उस जमीन पर कोई पेड़ नहीं है. प्रशासन को पहले ग्रामसभा के माध्यम से जमीन सुनिश्चित करना चाहिये था. साथ ही कब्जाधारियों को नोटिस देकर उनका पक्ष सुनना चाहिये था, जबकि जबरन बलपूर्वक जलमीनार का निर्माण कराया जा रहा है. उस जमीन पर बने घर को भी तोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version