मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद अकेला कैसे छोड़ा?
जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर चार के राजू नायक के घर सकुशल नहीं लौटने पर बुधवार को परिवार के सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी अनूप बिरथरे से मुलाकात की.... इस दौरान राजू नायक के भाई सुकरा नायक ने एसएसपी से पूछा कि उसके भाई की मानसिक स्थिति […]
जमशेदपुर : मानगो जवाहरनगर रोड नंबर चार के राजू नायक के घर सकुशल नहीं लौटने पर बुधवार को परिवार के सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी अनूप बिरथरे से मुलाकात की.
इस दौरान राजू नायक के भाई सुकरा नायक ने एसएसपी से पूछा कि उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मंगलवार की सुबह उसे पता चला कि भाई को गुमला के भरनो प्रखंड अंतर्गत बरंदा गांव में पोल से बांध कर पिटायी की गयी है. जानकारी मिलने पर वे उलीडीह थाने गये और भाई की जानकारी ली.
इसके बाद गुमला पुलिस से भी संपर्क साधा, लेकिन पुलिस ने बताया का भाई को रांची के बस में बैठा दिया गया है. भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद पुलिस ने उसे अकेला क्यों छोड़ा? पुलिस को परिवार वालों का इंतजार करना चाहिए थे. राजू के दो बच्चे हैं. वह अक्सर घर से पैदल निकल जाता है, कुछ दिन बाहर रहने के बाद पुन: वापस लौट जाता है.
इस बार वह गुमला चला गया. राजू अगर सकुशल घर नहीं लौटा, तो इसकी जिम्मेदारी गुमला पुलिस की होगी. राजू के परिवारवालों से बातचीत के बाद एसएसपी ने गुमला एसपी से बात की. इधर, राजू की तलाश में उसका भाई रांची रवाना हो गया है. मालूम हो कि सोमवार की रात गुमला के भरनो प्रखंड के बंरदा गांव में लोगों ने राजू नायक को बिजली के पोल में रस्सी से बांध कर पिटायी की थी.
