20 अक्टूबर को केरला ब्लास्टर्स व एटीके के मैच से शुरू होगा सीजन, फिक्सचर जारी
शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे सभी मुकाबले
जमशेदपुर : आइएसएल के 2019-20 सीजन की शुरुआत 20 अक्टूबर से होगी. इस प्रतियोगिता का पहला मैच एटीके व केरला ब्लास्टर्स के बीच कोच्चि में खेला जायेगा. टूर्नामेंट के सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जायेंगे.
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब अपने सीजन की शुरुआत 22 अक्टूबर को दिल्ली डायनमोज के खिलाफ जेआरडी में करेगा. जेएफसी कुल नौ मुकाबले जमशेदपुर में और नौ बाहर खेलेगा. लीग राउंड के मुकाबले 23 फरवरी तक खेले जायेंगे. इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल की तिथि व वेन्यू की घोषणा की जायेगी.
