साइबर ठगों ने खाते से 26 हजार रुपये उड़ाये
जमशेदपुर : साइबर ठगों ने बागबेड़ा कॉलोनी निवासी कृष्णा कुमार जायसवाल के खाते से 26 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली. कृष्णा कुमार के बयान पर बागबेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह खरीदारी 13 मार्च 2019 से चार अप्रैल 2019 के बीच की गयी थी. भुक्तभोगी को इसकी जानकारी पांच माह […]
जमशेदपुर : साइबर ठगों ने बागबेड़ा कॉलोनी निवासी कृष्णा कुमार जायसवाल के खाते से 26 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली. कृष्णा कुमार के बयान पर बागबेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह खरीदारी 13 मार्च 2019 से चार अप्रैल 2019 के बीच की गयी थी. भुक्तभोगी को इसकी जानकारी पांच माह बाद तब हुई, जब उन्होंने खाते को अपडेट कराया.
बागबेड़ा पुलिस के अनुसार कृष्णा कुमार का बेटा-बेटी विदेश में रहते हैं. साइबर ठगों ने मार्च में उन्हें फोन कर कहा कि उनका बैंक खाता बंद हो रहा है और एटीएम भी बंद हो जायेगा. खाता अपडेट और बंद होने से रोकने के नाम पर ठग ने एटीएम और उसके पीछे के सीवीवी नंबर मांग लिया. वे साइबर ठगों के झांसे में आ गये और ठग को नंबर दे दिये.