जमशेदपुर :मुख्यमंत्री से सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वाहन मालिक को नौ साल बाद वाहन का किराया देने का आदेश हुआ. मामला 2010 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में घाटशिला अनुमंडल का है. चुनाव के दौरान चुनाव कार्य के लिए भाड़े पर वाहन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वाहन मालिक को भाड़े का भुगतान नहीं किया गया.
Advertisement
नौ साल के बाद वाहन मालिकों को किराया देने का दिया आदेश
जमशेदपुर :मुख्यमंत्री से सीधी बात कार्यक्रम में मंगलवार को वाहन मालिक को नौ साल बाद वाहन का किराया देने का आदेश हुआ. मामला 2010 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में घाटशिला अनुमंडल का है. चुनाव के दौरान चुनाव कार्य के लिए भाड़े पर वाहन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन वाहन मालिक को भाड़े का भुगतान नहीं किया […]
वाहन मालिक ने प्रखंड, अनुमंडल और जिला परिषद में कई बार इसकी शिकायत दर्ज करायी. लेकिन कोई पहल नहीं होने पर वाहन मालिक ने 26 दिसंबर 2018 को सीएम के जनसंवाद में शिकायत दर्ज करायी. मंगलवार को मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अविलंब वाहन मालिक को उसका भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिले के उपायुक्त को 25 सितंबर तक एलओबी अंतर्गत बचे हुए शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी योग्य लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने और जल शक्ति अभियान के तहत चल रही योजनाओं को भी पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, एसएसपी, एडीसी, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगरपालिका आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement