बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति आना चिंताजनक

जमशेदपुर: आज के बच्चे रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. इस रफ्तार को सही दिशा नहीं देने पर इसके गलत परिणाम सामने आ सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि उन्हें बचपन से ही सही दिशा में मोड़ लिया जाये. इसमें अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी भागीदारी अहम है. दोनों तरफ के प्रयास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 10:10 AM

जमशेदपुर: आज के बच्चे रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं. इस रफ्तार को सही दिशा नहीं देने पर इसके गलत परिणाम सामने आ सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि उन्हें बचपन से ही सही दिशा में मोड़ लिया जाये.

इसमें अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी भागीदारी अहम है. दोनों तरफ के प्रयास से ही बच्चे का संपूर्ण विकास संभव है. उक्त बातें गुलमोहर हाइ स्कूल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा ने कही. उन्होंने आगे कहा कि गुलमोहर हाइ स्कूल बच्चों में आ रहे नकारात्मक और हिंसक प्रवृत्ति को लेकर चिंतित है.

इसे लेकर 30 जुलाई को गोलमुरी क्लब में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें शहर के पांच स्कूलों के बच्चे, अभिभावक और शिक्षक हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रो शरद सरीन उपस्थित रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुलमोहर हाइ स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल टीएस प्रकाश, प्राइमरी हेड प्रीति सिन्हा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version