अखिलेश गिरोह के कन्हैया सिंह और सुधीर को जमानत टकराव की बढ़ी आशंका
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह और सुधीर दुबे को अदालत से जमानत मिल गयी है. अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे को अमित राय पर फायरिंग मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. अन्य मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. बेड बांड भरकर घाघीडीह […]
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह और सुधीर दुबे को अदालत से जमानत मिल गयी है. अधिवक्ता विद्या सिंह ने बताया कि कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे को अमित राय पर फायरिंग मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. अन्य मामले में उन्हें जमानत मिल गई है. बेड बांड भरकर घाघीडीह जेल प्रशासन को सौंप दिया गया है. सुधीर दूबे अभी हजारीबाग जेल में बंद है, जबकि कन्हैया सिंह पलामू जेल में. संभवत: दो-तीन दिनों में दोनों रिहा हो जायेंगे. अभी अखिलेश सिंह दुमका जेल में बंद है.
अमित राय पर फायरिंग के मामले में रामपुकार राय ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी. कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में कन्हैया सिंह को बरी कर दिया. रामपुकार राय को गवाही से मुकरने के लिए अखिलेश सिंह गिरोह के हरीश सिंह व सुधीर दूबे ने काफी दबाव बनाया था. बावजूद रामपुकार राय ने कोर्ट में दोनों के खिलाफ गवाही दी. कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे के जेल से निकलने के बाद टकराव की आशंका जतायी जा रही है.
सोनारी निवासी अमित रामपुकार राय का करीबी था. अखिलेश समर्थकों ने कोर्ट परिसर में उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद उसके सहयोगी अमित राय की सोनारी में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमित राय पर पूर्व में साकची सुवर्णरेखा फ्लैट के पास गोली चली थी. उस समय रामपुकार राय भी अमित राय के साथ था. मामले में कन्हैया सिंह और सुधीर दूबे के खिलाफ अमित राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.