स्क्रैप व्यवसायी पर बम फेंका

गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह मोड़ समीप स्थित मां वैष्णव इंटरप्राइजेज स्क्रैप टाल व्यवसायी संतोष सिंह पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से बोतल बम से हमला किया. घटना में वे बाल-बाल बच गये, लेकिन टाल में काम कर रहा एक कर्मचारी राकेश सिंह (28 वर्ष) घायल हो गया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह मोड़ समीप स्थित मां वैष्णव इंटरप्राइजेज स्क्रैप टाल व्यवसायी संतोष सिंह पर बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से बोतल बम से हमला किया. घटना में वे बाल-बाल बच गये, लेकिन टाल में काम कर रहा एक कर्मचारी राकेश सिंह (28 वर्ष) घायल हो गया. घटना बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने रात भर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी है.

चार-पांच की संख्या में थे हमलावर
श्री सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे दो बाइक पर चार-पांच हमलावर टाल के समीप पहुंचे थे. उस वक्त श्री सिंह टाल में ही मौजूद थे. इस दौरान हमलावरों ने टाल में दो बोतल बम फेंका. संयोगवश श्री सिंह बच गये. पास खड़ा उनका एक कर्मचारी घायल हो गया. तत्काल टाल के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. तब तक हमलावर अपनी एक मोटरसाइकिल (जेएच 05 के 5370) वहीं छोड़ फरार हो गये. आक्रोशित कर्मचारियों ने उक्त गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर पुलिस को सौंप दिया.

पांच के खिलाफ मामला दर्ज
कर्मचारी मेघनाथ प्रधान के बयान पर गम्हरिया थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड संख्या 60/13 में भादवि का धारा 387, 307, 326 व 109/34 के तहत गम्हरिया निवासी गणोश प्रमाणिक उर्फ पेटू, चंदन राम, युगल बारिक, सोनू सिंह व गुरुदेव तंतुबायी उर्फ इंदूर को अभियुक्त बनाया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस छापामारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर घटना की पुष्टि जिले के एसपी ने भी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version