जमशेदपुर : मंगलवार को शहर के गैर कंपनी क्षेत्रों में पूरे दिन बिजली गुल रही. मरम्मत कार्य करने को लेकर अलग-अलग पावर सब स्टेशन से शट डाउन लेकर कार्य किया गया. इस दौरान शहर के लगभग तीन लाख लोगों को बिजली नहीं होने के कारण परेशानी हुई.
शट डाउन लेकर काम करने से सबसे ज्यादा परेशानी गोविंदपुर, बिरसानगर और बारीडीह के लोगों को हुई, क्योंकि छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक बंद रहा. पूरे दिन बिजली गुल होने के कारण लोगों के घर का इन्वर्टर भी फेल हो गया. कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में दोपहर 12.30 बजे से 4.30 बजे तक व सारजमदा फीडर में सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक शट डाउन ले मरम्मत कार्य किया गया.