नाबालिग को खोजने वाले दस फीट की दूरी पर थे, लेकिन बदमाशों ने मुंह दबा रखा था

खुलासा. दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड में जुगसलाई की नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला आदित्यपुर : सोनारी दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड में जुगसलाई की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 10 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कार व बाइक भी बरामद की गयी है. यह जानकारी आदित्यपुर ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 5:08 AM

खुलासा. दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड में जुगसलाई की नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला

आदित्यपुर : सोनारी दोमुहानी-कांदरबेड़ा रोड में जुगसलाई की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 10 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कार व बाइक भी बरामद की गयी है. यह जानकारी आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सरायकेला-खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने दी.
मौके पर जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग को नदी किनारे ले जाकर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता के खोजने वाले जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे वह चिल्ला नहीं पायी. खोजने वाले मात्र 10 फीट की दूरी पर थे, लेकिन झाड़ी और अंधेरा होने की वजह से आरोपियों व पीड़िता को वे देख नहीं पाये.
घटनास्थल के पास टीओपी की अनुशंसा : कपाली के जिस स्थान पर घटना हुई थी, वहां व इसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए टीओपी व थाना बनाये जाने की अनुशंसा जिला पुलिस ने की है. साथ ही बदमाशों के अड्डे समाप्त करने लिए हाइवे पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version