जमशेदपुर: गैर लीज क्षेत्र में सरकारी जमीन का अतिक्रमण एवं लीज क्षेत्र में अवैध तरीके से भवन निर्माण के मुद्दे को लेकर गुरुवार को एडीसी गणोश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें एडीसी ने कहा कि गैर लीज क्षेत्र में सरकारी भूमि का जो अतिक्रमण हो रहा है, उसके लिए सीओ जिम्मेवार माने जायेंगे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अंचलाधिकारी द्वारा की जायेगी. साथ ही एडीसी ने अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश सीओ को दिया.
जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र तथा लीज क्षेत्र में अवैध तरीके से हो रहे भवन निर्माण पर विशेष पदाधिकारी को आवश्यक और कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अवैध निर्माण की सूची बना कर जिला प्रशासन को सौंपने को कहा गया. विशेष पदाधिकारी को चेतावनी दी गयी है कि संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर इसकी रिपोर्ट डीसी को की जायेगी.
बैठक में एसडीओ सुबोध कुमार, टाटा लीज उप समाहर्ता सुनील कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात भूषण, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी आदि मौजूद थे. टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोल्हान आयुक्त की बैठक में शामिल होने के कारण वे नहीं आ सके.