11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के तीन विभूतियों को मिलेगा ”कुड़मी रत्न”, कुड़मी सेना का करम महोत्सव 8 को

जमशेदपुर : कुड़मी सेना (राष्ट्रीय) की ओर से 8 सितंबर (रविवार) को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. उक्त समारोह में कई तरह के आयोजन होंगे, जिसमें झारखंडी झुमुर गीत, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है. साथ ही आयोजकों की ओर से लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देने […]

जमशेदपुर : कुड़मी सेना (राष्ट्रीय) की ओर से 8 सितंबर (रविवार) को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में भव्य करम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. उक्त समारोह में कई तरह के आयोजन होंगे, जिसमें झारखंडी झुमुर गीत, नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है. साथ ही आयोजकों की ओर से लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश देने के उद्देश्य से अतिथि तथा दर्शकों के बीच 1500 फलदार पौधे वितरित किये जायेंगे. उक्त जानकारी सोनारी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने दी.

उन्होंने बताया कि महोत्सव में इसबार समाज के तीन विभूतियों को उनके योगदान हेतु ‘कुड़मी रत्न’ से सम्मानित किया जायेगा, जिनके नाम दिनेश रंजन (जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम), विजय कुमार महतो (डीएसपी, पटमदा) तथा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त मंतोष महतो) हैं.

बताया कि झारखंड सहित ओड़िसा व पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक टीम अपनी प्रस्तुति से समां बांधेगी. बारिश का मौसम देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में शैलेंद्र महतो के अलावा मानिक महतो, जयदेव महतो, शैलेंद्र महतो छोटे, अर्जुन महतो, संजय महतो, सुशेन महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

रघुवर-नीतीश हो सकते हैं शामिल

शैलेन्द्र महतो ने बताया कि महोत्सव में राज्य के मुखिया रघुवर दास तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं. उन्हें आमंत्रण दिया गया है. वहीं, कार्यक्रम में आने के लिए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित राज्य के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री लालचंद महतो तथा मांडू के वर्तमान विधायक जयप्रकाश भाई पटेल में आने की हामी भर दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel