कदमा : बाइक चलाने की चाहत ने ली बेटे की जान
जमशेदपुर: बाइक चलाने की चाहत ने सोनारी कागलनगर रोड नंबर दो निवासी कृष्णा देवी के इकलौते बेटे विवेक जेरुला (18 वर्ष) की जान ले ली. विवेक गुरुवार को अपने दोस्त से बाइक लेकर ख्वाहिश पूरी कर रहा था. इस बीच कदमा-सोनारी लिंक रोड पर उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बालू लदे ट्रक […]
जमशेदपुर: बाइक चलाने की चाहत ने सोनारी कागलनगर रोड नंबर दो निवासी कृष्णा देवी के इकलौते बेटे विवेक जेरुला (18 वर्ष) की जान ले ली. विवेक गुरुवार को अपने दोस्त से बाइक लेकर ख्वाहिश पूरी कर रहा था. इस बीच कदमा-सोनारी लिंक रोड पर उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बालू लदे ट्रक में ठोकर मार दी.
जिससे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां दोपहर में उसकी मौत हो गयी. विवेक के पिता अरुण प्रसाद का पहले ही निधन हो गया था. मां और बहन को विवेक पर नाज था. कदमा थाना में दशरथ कुमार पांडेय के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
विवेक ने लोयोला प्रोजेक्ट स्कूल से दसवीं की परीक्षा दी थी और प्लस टू की तैयारी कर रहा था. उसकी बहन भी लोयोला प्रोजेक्ट स्कूल में पढ़ती थी. वह कदमा रामनगर में टय़ूशन पढ़ता था. सुबह साढ़े नौ बजे वह टय़ूशन पढ़ कर घर लौट रहा था. इस बीच उसे बाइक चलाने की इच्छा जगी. उसने दोस्त की सीबीजेड बाइक मांगी और चलाने लगा. इस दौरान हादसा हुआ.