गड़बड़ी : वृद्धा पहुंची उपायुक्त कार्यालय, कहा- देखिए हुजूर! मैं जिंदा हूं

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम राशनिंग विभाग ने जीवित महिला को मृत बताकर राशन देना बंद करते हुए अॉनलाइन उनका लाल कार्ड लॉक कर दिया. खड़ंगाझाड़ कार्तिकनगर गणेश मंदिर के समीप रहने वाली 75 वर्षीय गौरी प्रमाणिक के साथ यह घटना घटी. पीएचएच श्रेणी में एक यूनिट के उनके राशन कार्ड का नंबर 202006376304 है. राशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 3:03 AM

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम राशनिंग विभाग ने जीवित महिला को मृत बताकर राशन देना बंद करते हुए अॉनलाइन उनका लाल कार्ड लॉक कर दिया. खड़ंगाझाड़ कार्तिकनगर गणेश मंदिर के समीप रहने वाली 75 वर्षीय गौरी प्रमाणिक के साथ यह घटना घटी.

पीएचएच श्रेणी में एक यूनिट के उनके राशन कार्ड का नंबर 202006376304 है. राशन कार्ड टेल्को खड़ंंगाझाड़ स्थित पीडीएस डीलर ललन प्रसाद सिन्हा से जुड़ा था.
गुरुवार को डीसी अॉफिस पहुंची गौरी प्रमाणिक ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व डीसी के सामने पहुंचकर गुहार लगायी. कहां-हुजूर.. देख लिजिए, मैं जिंदा हूं, मेरा राशन कार्ड चालू कर दिजिए. वृद्धा गौरी प्रमाणिक ने बताया कि राशन कार्ड चालू कराने के लिए वह पिछले कई दिनों से राशनिंग कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
इस दौरान पैर फिसलने से वह रोड पर गिर गयी और उसकी सिर में चोट भी आयी है. गौरी प्रमाणिक को देखने वाला कोई नहीं है. वृद्धा का राशन कार्ड ही एक सहारा था, वह भी विभागीय चूक से लॉक हो गया. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम में कार्डधारी की मृत्यु होने के कारण राशन कार्ड बंद होना दिखा रहा है.

Next Article

Exit mobile version