हार्डकोर नक्सली आकाश और अनल पर एक करोड़ का इनाम, सुराग देनेवाला का गुप्त रहेगा नाम

श्याम झा, जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर चंद्रकोणा थाना क्षेत्र के उत्तर फूलचक गांव निवासी असीम मंडल उर्फ आकाश और अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी (ग्राम झरहाबाले, थाना पीरटांड़, गिरिडीह) पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है. गृह विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2019 5:51 AM
श्याम झा, जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर चंद्रकोणा थाना क्षेत्र के उत्तर फूलचक गांव निवासी असीम मंडल उर्फ आकाश और अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी (ग्राम झरहाबाले, थाना पीरटांड़, गिरिडीह) पर झारखंड सरकार ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है.
गृह विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि असीम मंडल की सूचना देने अथवा उसे पकड़वानेवाले को एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे. सरकार उनका नाम भी गुप्त रखेगी. असीम भाकपा (माओवादी) का सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम) है.
पटमदा के झुझका निवासी राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन पर 15 लाख रुपये व महाराजा प्रमाणिक पर 10 लाख का इनाम रखा गया है.मालूम हो कि असीम पर पूर्व में भी एक करोड़ का इनाम था. वर्ष 2018 में उसे कम कर 25 लाख किया गया. फिर एक करोड़ कर दिया गया है.
सरकार ने की इनाम की घोषणा, सुराग देनेवाला का गुप्त रहेगा नाम
पटमदा के रामप्रसाद उर्फ सचिन मार्डी पर 15 लाख व महाराजा प्रमाणिक पर 10 लाख रुपये का इनाम
नक्सली असीम उर्फ आकाश भाकपा माओवादी का सीसीएम मेंबर है
अनल और महाराजा प्रमाणिक ने ही कुकड़ू बाजार में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करायी थी
असीम के दस्ते में 18 से 20 सदस्य हैं, जबकि अनल और महाराजा प्रमाणिक के दस्ते में 35 से 40 लोग शामिल है
सीसीएम सदस्य अनल और महाराजा प्रमाणिक ने मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दिया
सीसीएम सदस्य अनल और महाराजा प्रमाणिक ने ही मिलकर सरायकेला के कुकड़ू बाजार में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करायी थी. वहीं, सरायकेला में भाजपा कार्यालय में विस्फोट समेत अन्य कई वारदातों को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, भाकपा माओवादी संगठन का सीसीएम मेंबर असीम मंडल उर्फ आकाश और अनल एक साथ तमाड़ और कुचाई के जंगल में रह रहे हैं. दोनों दस्ता फिलहाल संगठन को मजबूत करने में जुटा है. असीम मंडल के दस्ता में फिलहाल 18 से 20 सदस्य हैं. जिनमें महिलाएं भी शामिल है जबकि अनल और महाराजा प्रमाणिक के दस्ता में 35 से 40 लोग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version