देवनगर के युवक की गला रेत कर हत्या

जमशेदपुर: मकान बनाने के लिए गिराये गये सामान की रखवाली करने गये युवक सन्नी लोहार (17) की खेदापाड़ा के पास उस्तुरा से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के पूर्व उसे खटिया से बांध दिया गया था. हालांकि उसने अपनी जान बचाने के लिए एक मंदिर में भी शरण ली थी. मगर वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 10:10 AM

जमशेदपुर: मकान बनाने के लिए गिराये गये सामान की रखवाली करने गये युवक सन्नी लोहार (17) की खेदापाड़ा के पास उस्तुरा से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या के पूर्व उसे खटिया से बांध दिया गया था. हालांकि उसने अपनी जान बचाने के लिए एक मंदिर में भी शरण ली थी. मगर वहां से भगा दिये जाने के कारण वह हत्यारों के हत्थे चढ़ गया.

सीतारामडेरा थाना पुलिस ने सन्नी के पिता मंटू लोहार तथा साथी बबलू से घटना के संबंध में पूछताछ की. इस मामले में पुलिस ने विक्की, छोटू, लक्ष्मण समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. सूचना है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. सन्नी देवनगर का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक निजी कारणों से सन्नी की हत्या की गयी है. मंटू लोहार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चौकीदारी करने गया था सन्नी

खेदापाड़ा में निर्माणाधीन मकान के लिए गिराये गये सामानों की चोरी हो रही थी. उसकी रखवाली की जिम्मेवारी सन्नी के पिता मंटू लोहार को दी गयी थी. सोमवार की रात आठ बजे सन्नी को उसके पिता ने खेदापाड़ा में निगरानी के लिए भेजा था. सन्नी दोस्त बबलू के साथ रात में खेदापाड़ा पहुंचा.

खाना लाने के लिए दोस्त को भेजा

सन्नी ने बबलू को रात नौ बजे खाना खाने के लिए भेजा. साथ ही कहा कि उसके लिए खाना लेते आना. उसने खटिया बिछाकर सोने की तैयारी कर ली थी. तभी सात- आठ युवक सन्नी के पास पहुंचे. नशा करने को लेकर उन युवकों से बकझक हुई. इसके बाद सभी सन्नी को पीटने लगे. वह जान बचाने के लिए कंगालू बस्ती (ऊपरी बस्ती) स्थित हरि मंदिर में छुप गया.

‘‘सन्नी लोहार की उस्तुरा से गला रेतकर हत्या की गयी है. पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुनील कुमार चौधरी, थाना प्रभारी, सीतारामडेरा थाना.

बस्तीवालों ने मंदिर से भगाया

बताया जाता है कि देवनगर और ऊपरी बस्ती के लोगों के बीच तनाव चल रहा है. इस कारण लोगों ने सन्नी को मंदिर से भगा दिया. तब सन्नी घर की ओर भागा. रास्ते में पीछा कर रहे युवकों ने उसे घेर लिया. उसे पकड़कर फिर खेदापाड़ा ले गये. वहां बुरी तरह से पीटा. वहां खटिया पर सुला कर उसका हाथ- पैर बांधा फिर गला रेत दिया. कुछ देर बाद बबलू खाना खाकर खेदापाड़ा पहुंचा, तो उसे घटना की जानकारी हुई. बबलू ने शोर मचाया. जिसके बाद सन्नी के परिवार वाले पहुंचे. घटना के बाद काफी संख्या में भीड़ जुट गयी थी.

हिरासत में लिये गये युवक डेन्ड्राइट गिरोह के सदस्य. पुलिस ने जिन युवकों को हिरासत में लिया है, वे डेन्ड्राइट गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य पूर्व से सन्नी को जानते थे. निजी कारणों से पूर्व में भी सन्नी के साथ विवाद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version