फंदे से लटका मिला अपार्टमेंट के गार्ड का शव, हत्या की आशंका
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित मधुसूदन कल्पना अपार्टमेंट के सिक्यूरिटी गार्ड सोनू वर्मा (26) का शव रविवार सुबह ड्यूटी स्थल पर ही रस्सी के फंदे से लटका मिला. अपार्टमेंट के लोगों ने खिड़की से रस्सी के सहारे लटका शव देखा और पुलिस को सूचना दी. सोनू शंकोसाई रोड नंबर 5 केदार बागान का रहने […]
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित मधुसूदन कल्पना अपार्टमेंट के सिक्यूरिटी गार्ड सोनू वर्मा (26) का शव रविवार सुबह ड्यूटी स्थल पर ही रस्सी के फंदे से लटका मिला. अपार्टमेंट के लोगों ने खिड़की से रस्सी के सहारे लटका शव देखा और पुलिस को सूचना दी.
सोनू शंकोसाई रोड नंबर 5 केदार बागान का रहने वाला था. वह दो साल से जर्मन सिक्यूरिटी के अंतर्गत अपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहा था.
परिजनों ने सोनू की हत्या की आशंका जतायी है. सोनू के साथी नंदलाल के अनुसार वह आत्महत्या नहीं कर सकता था. वह हंसमुख स्वभाव का लड़का था. शव के पैर जमीन से सटे होने के कारण हत्या कर फंदे से लटकाने की आशंका जतायी जा रही है. उलीडीह पुलिस ने मौके से साेनू का मोबाइल जब्त किया है.
पुलिस ने मधुसूदन कल्पना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. घटना के बाद बस्ती के लोगों ने मृतक के पिता को मुआवजा देने की मांग को लेकर उलीडीह थाना में हंगामा किया. वहां पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने भी उनका समर्थन किया.
इसके बाद मधुसूदन कल्पना अपार्टमेंट सोसाइटी के सदस्यों को बुलाया गया. सोसाइटी के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को 80 हजार रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया. इस दौरान उलीडीह थाने में करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चला. सोनू के पिता रामसेवक प्रसाद वर्मा के अनुसार वह दो साल से सिक्यूरिटी गार्ड में काम कर रहा था.
उसे छह हजार रुपये वेतन मिलते थे. वह भी समय पर नहीं मिलता था. उसे पीएफ और इएसआइ की भी सुविधा नहीं थी. सुरक्षा एजेंसी के इंचार्ज अंकित गिरि उसे काफी परेशान करता था. उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था.
12 घंटे काम कराया जाता था. सोसाइटी के लोग भी उसे प्रताड़ित करते थे. सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद उससे अलग-अलग काम लिया जाता था. पिता ने बेटे की हत्या की संभावना जतायी है. रामसेवक प्रसाद वर्मा ने उलीडीह थाना में सुरक्षा एजेंसी के अंकित गिरि व सोसाइटी के सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के पिता के बयान पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें सुरक्षा एजेंसी के संचालक और सोसाइटी के लोगों को आरोपी बनाया गया है.