पीएम ने की बांगुड़दा आदर्श ग्राम की तारीफ
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद विद्युत वरण महतो के आदर्श ग्राम पटमदा के बांगुड़दा के विकास कार्यों की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर तारीफ की. उन्होंने जिन तीन आदर्श ग्राम के कार्य की सराहना की, उनमें बांगुड़दा के अलावा जम्मू-कश्मीर के सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग व तमिलनाडु के सांसद डॉ इएम […]
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद विद्युत वरण महतो के आदर्श ग्राम पटमदा के बांगुड़दा के विकास कार्यों की सराहना की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर तारीफ की.
उन्होंने जिन तीन आदर्श ग्राम के कार्य की सराहना की, उनमें बांगुड़दा के अलावा जम्मू-कश्मीर के सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग व तमिलनाडु के सांसद डॉ इएम सुदर्शन नचियप्पन का आदर्श ग्राम भी शामिल है. सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2014 में की थी. इसके तहत सभी सांसदों को एक साल के लिए किसी एक गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करवाना था.