चांडिल दायीं कैनाल की एजेंसी टर्मिनेट, जब्त होगी बैंक गारंटी
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत चांडिल दायीं मुख्य कैनाल व सब कैनाल का सर्वे व डीपीआर समय पर नहीं बनाने के कारण हैदराबाद की एजेंसी पल्लवी का करार रद्द करते हुए बैंक गारंटी जब्त करने का आदेश दिया गया है. चांडिल डैम डिवीजन-2 के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार की अनुशंसा पर चीफ इंजीनियर […]
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत चांडिल दायीं मुख्य कैनाल व सब कैनाल का सर्वे व डीपीआर समय पर नहीं बनाने के कारण हैदराबाद की एजेंसी पल्लवी का करार रद्द करते हुए बैंक गारंटी जब्त करने का आदेश दिया गया है. चांडिल डैम डिवीजन-2 के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार की अनुशंसा पर चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम ने यह आदेश दिया है.
वहीं ईचा गालूडीह में पाइप लाइन का सर्वे डीपीआर बनाने में विलंब होने पर एजेंसी को विभाग ने नोटिस भेजा है. दोनों कार्य पल्लवी को ही मिला था. गालूडीह के चीफ इंजीनियर पीएन सिंह ने बताया कि एजेंसी पल्लवी ने कैनाल व सब कैनाल का सर्वे किया था. विभाग ने पाइप लाइन सिस्टम से खेतों में पानी पहुंचने का निर्णय लिया है.
इस आलोक में एजेंसी को नये सिरे से सर्वे कर डीपीआर बनाने को कहा गया था. एक सप्ताह में कार्य की प्रगति नहीं पाये जाने पर इस काम से भी एजेंसी पल्लवी को हटाने की चेतावनी दी गयी है. एसएमपी समेत कई सरकारी योजनाओं में सर्वे व डीपीआर बनाने का काम कर रही हैदराबाद की एजेंसी पल्लवी को जल संसाधन विभाग राज्य में अयोग्य घोषित करते हुए काली सूची में डालने की कार्रवाई कर सकता है.