करम महोत्सव में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल करेंगे शिरकत

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में होगा कुड़मी सेना का करम महोत्सव जमशेदपुर : कुड़मी सेना (टोटेमिक) की ओर से रविवार 15 सितंबर को बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में करम महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे. वे दोपहर 2:30 बजे रायपुर (छत्तीसगढ़) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 2:32 AM

बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में होगा कुड़मी सेना का करम महोत्सव

जमशेदपुर : कुड़मी सेना (टोटेमिक) की ओर से रविवार 15 सितंबर को बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में करम महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे. वे दोपहर 2:30 बजे रायपुर (छत्तीसगढ़) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से चलकर दोपहर 3.45 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुचेंगे.
करम महोत्सव में शामिल होने के बाद शाम में पुन: हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे. इस संबंध में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय से झारखंड सरकार सहित पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को सूचनार्थ पत्र भेजा गया है. इधर, कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमशेदपुर एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस जायेंगे.
शाम में पांच बजे जी टाउन मैदान में आयोजित करम महोत्सव में शामिल होंगे. जोरदार होगा बघेल-हार्दिक का अभिनंदन : लालटू. लालटू महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पाटीदार आंदोलन के अगुवा नेता हार्दिक पटेल भी जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव व कई सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version