दुलाल भुइयां और बलदेव झामुमो में शामिल
जमशेदपुर/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष शुक्रवार को बदलाव यात्रा सह जनसभा में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, उनके भाई बलदेव भुइयां, पत्नी अंजना भुइयां, बेटी छाया व बेटे झामुमो में शामिल हो गये. हेमंत ने सभी को फूल माला व पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दुलाल ने […]
जमशेदपुर/रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के समक्ष शुक्रवार को बदलाव यात्रा सह जनसभा में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, उनके भाई बलदेव भुइयां, पत्नी अंजना भुइयां, बेटी छाया व बेटे झामुमो में शामिल हो गये. हेमंत ने सभी को फूल माला व पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दुलाल ने कहा कि गुरुजी अभिभावक तुल्य हैं, एक बार फिर उनका आशीर्वाद मिला है.