प्रतिबंधित मांस व पशु देख भड़के लोग, पथराव, लाठीचार्ज

एक को पुलिस ने पकड़ा, दो फरार, देर रात तक पुलिस पशुओं की करती रही तलाश जमशेदपुर : बागबेड़ा (रोड नंबर तीन-चार) शनिवार रात तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. स्कॉर्पियो में प्रतिबंधित मांस व पशु देख लोग भड़क गये. जमकर हंगामा किया. भीड़ ने स्कॉर्पियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बवाल के बाद चार थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 3:12 AM

एक को पुलिस ने पकड़ा, दो फरार, देर रात तक पुलिस पशुओं की करती रही तलाश

जमशेदपुर : बागबेड़ा (रोड नंबर तीन-चार) शनिवार रात तीन घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. स्कॉर्पियो में प्रतिबंधित मांस व पशु देख लोग भड़क गये. जमकर हंगामा किया. भीड़ ने स्कॉर्पियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बवाल के बाद चार थाने की पुलिस, डीएसपी व क्यूआरटी ने मोर्चा संभाला. बेकाबू भीड़ पुलिस से भी उलझ गयी.
धक्का-मुक्की की. इसमें बागबेड़ा थाना प्रभारी और जुगसलाई थाना प्रभारी को चोटें आयी हैं. सूचना पर डीएसपी आलोक रंजन, परसुडीह, सुंदरनगर, जुगसलाई, बर्मामाइंस थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. लाठीचार्ज के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. वह चाईबासा का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version