बागबेड़ा में तीसरे दिन भी जलापूर्ति ठप, नहीं बना मोटर

जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में रविवार की देर रात तक भी मोटर के रोटर की मरम्मत नहीं हो सका. मिस्त्री दिन भर लगे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस कारण रविवार को बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पीने का पानी की व्यवस्था करने में पसीने छूट गये. मोटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 8:01 AM

जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में रविवार की देर रात तक भी मोटर के रोटर की मरम्मत नहीं हो सका. मिस्त्री दिन भर लगे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली.

इस कारण रविवार को बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पीने का पानी की व्यवस्था करने में पसीने छूट गये. मोटर दुरुस्त नहीं होने की वजह से सोमवार को भी दिन भी जलापूर्ति ठप रहेगी.
हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सोमवार की शाम तक काॅलोनी में जलापूर्ति करने का भरपूर प्रयास चल रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंप हाउस के पास ही राइजिंग पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए 2008 से बेकार रखा मोटर को दुरुस्त किया गया है, लेकिन उसके संप में चेक वॉल्ब में कुछ खराबी है, उसे सोमवार की सुबह को खोलकर दुरुस्त किया जायेगा. पंप हाउस के जले मोटर का रोटर को भी दुरुस्त किया जायेगा.
2008 से रखे-रखे सड़ रहा था मोटर. बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए फिल्टर प्लांट के पास की राइजिंग पाइपलाइन का काम होना था.
उसके लिए पीएचडी विभाग की ओर से लाखों की लागत से मोटर की खरीदारी भी कर ली गयी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से राइजिंग पाइपलाइन का काम अधूरा रह गया था. नतीजतन 2008 में खरीदा गया मोटर बेकार पड़ा हुआ था. करीब 11 सालों से रखे-रखे खराब भी हो गया था, लेकिन रविवार को मिस्त्री ने हल्की-फूल्की सर्विसिंग कर दुरुस्त कर लिया है.
कॉलोनी में टैंकर से हुई जलापूर्ति
पानी की समस्या से निबटने के लिए काॅलोनी में रविवार को टैंकर से जलापूर्ति की गयी. छह हजार लीटर वाली दो टैंकर से दिन भर में छह बार पानी आपूर्ति की गयी. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जिउतिया पर्व में पानी की किल्लत ने लोग परेशान रहे. जिउतिया पर्व को मध्यनजर रखते हुए टैंकर से 36 हजार लीटर पीने का पानी की आपूर्ति की गयी.
कई लोगों ने बागबेडा कॉलोनी के नजदीकी चापाकल एवं समरसेबल पंप का सहारा लिया. जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया बाहामुनि हेंब्रम, मुखिया प्रतिमा मुंडा, उप मुखिया सुनील गुप्ता समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि लोगों के लिए पानी की जुगत में दिन भर जुटे रहे.

Next Article

Exit mobile version