जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे संस्थान सभागार में गुरुवार को रेलवे एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के टाटानगर ब्रांच-1 और 2 का चुनाव हल्का नोक-झोंक व हंगामा के बीच संपन्न हुआ.
हैंड राइजिंग (हाथ खड़ा करके) के माध्यम से सानु महाली, टाटानगर को ब्रांच-1 का अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष पद के लिए सोनाराम, सचिव पद के लिए जितेंद्र राम और नरेश को हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह टाटानगर-ब्रांच 2 चुनाव में अध्यक्ष पद पर एमके रजक, सचिव के लिए निक्सन कुमार और एके राम को हार का मुंह देखना पड़ा.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक पक्ष (पूर्व कमेटी) ने चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दो-तीन बार आपत्ति जतायी. अंत में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव कराने आये एससी/एसटी कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव बीजे राव और प्रशासन की ओर से आये पदाधिकारी सह हेल्थ इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व अन्य पदाधिकारी सह रेलवे टाटा के एपीओ सीजे हांसदा को एक ज्ञापन सौंपकर की गयी. चुनाव में जीते शंभु करूवा और विमल रजक की सदस्यता रसीद की जांच करने और जबरन हाथ उठवाने का खुलासे के लिए वीडियो रिकॉर्डिग की प्रति देने की मांग की है.