जमशेदपुर: बदमाशों ने चटनी डॉन के घर मचाया जमकर उत्पात

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती निवासी प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन के घर के पास कुछ बदमाशों ने रविवार की रात उत्पात मचाया. चटनी डॉन समेत उसके पति संतोष साहू को जान से मारने की धमकी दी. प्रिया सिंह के अनुसार पिछले दिनों युवकों ने उसके पति संतोष साहू पर हमला किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 10:08 AM

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत ग्वाला बस्ती निवासी प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन के घर के पास कुछ बदमाशों ने रविवार की रात उत्पात मचाया. चटनी डॉन समेत उसके पति संतोष साहू को जान से मारने की धमकी दी. प्रिया सिंह के अनुसार पिछले दिनों युवकों ने उसके पति संतोष साहू पर हमला किया था.

इस घटना में बाटला गिरोह के जाफर अली, सन्नी कर्मकार, डॉन बिट्टू उर्फ अनवर अली, संजू प्रसाद सहित अन्य शामिल थे. इस मामले में संतोष साहू ने सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन पुलिस ने अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version