टाटा स्टील के इतिहास में पहली बार बेजोड़ बोनस

जमशेदपुर को मिलेंगे 239.61 करोड़ रुपये जमशेदपुर : वर्ष 1907 में स्थापित टाटा स्टील ने अपने इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों को 239.61 करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की है. मंगलवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. यह पिछले वर्ष की तुलना में 36.37 करोड़ रुपये अधिक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 5:18 AM

जमशेदपुर को मिलेंगे 239.61 करोड़ रुपये

जमशेदपुर : वर्ष 1907 में स्थापित टाटा स्टील ने अपने इतिहास में पहली बार अपने कर्मचारियों को 239.61 करोड़ रुपये बोनस देने की घोषणा की है. मंगलवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. यह पिछले वर्ष की तुलना में 36.37 करोड़ रुपये अधिक है. यह राशि करीब 27 हजार कर्मचारियों में बंटेगी.
पिछले वर्ष कंपनी ने अपने कर्मियों को 203.24 करोड़ रुपये का बोनस दिया था, जो वर्ष 2017 के मुकाबले 38.24 करोड़ रुपये अधिक रहा. वर्ष 2017 में कंपनी ने बोनस के रूप में 165 करोड़ बांटे. नये समझौते के अनुसार, 26 सितंबर तक बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. जमशेदपुर के कर्मियों को बोनस में 131 करोड़ रुपये मिलेंगे.
जुस्को के 777 कर्मियों में बंटेंगे 6.95 करोड़
जमशेदपुर : टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी जुस्को में मंगलवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इसके तहत कंपनी के 777 कर्मचारियों के बीच 6.95 करोड़ रुपये वितरित होंगे. समझौते पर कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक तरूण डागा व जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय सहित अन्य ने हस्ताक्षर किये.
पूर्व के समझौते के आधार तय फाॅर्मूले के अनुसार 2018-19 का बोनस हुआ. इस दौरान वर्ष 2019-20 के लिए बोनस फाॅर्मूले पर भी सहमति बन गयी. बोनस कंपनी के विभिन्न मानकों जैसे मुनाफे से पहले लाभ पीबीटी, सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायताें के निवारण, टॉप बाक्स, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉस, पानी की गुणवत्ता, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक, शिकायतों की पुनर्रावृत्ति और उत्पादकता जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शन पर आधारित रहा. वर्ष 2019-29 के लिए बोनस समझौते के नये परफॉर्मेंस पैरामीटर में टीपीएम को शामिल किया गया है.
इसमें कंपनी की भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखा गया है. सूत्र दावा कर रहे हैं कि कंपनी के कर्मचारियों को करीब 17.46 फीसद बोनस मिला है. न्यूनतम 17 हजार से अधिकतम 2.60 लाख तक राशि मिलेगी. 26 सितंबर को राशि खाते में भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version