झारखंड में दिवाली से पहले मजदूरों को कपड़े देगी सरकार

आदित्यपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि दिवाली से पहले झारखंड भवन निर्माण बोर्ड से जुड़े पुरुष श्रमिकों को शर्ट-पैंट और महिलाओं को साड़ियां दी जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी श्रमिकों का विकास चाहती है और इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उठाये जायेंगे, क्योंकि इनका राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 3:22 PM

आदित्यपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि दिवाली से पहले झारखंड भवन निर्माण बोर्ड से जुड़े पुरुष श्रमिकों को शर्ट-पैंट और महिलाओं को साड़ियां दी जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी श्रमिकों का विकास चाहती है और इसके लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उठाये जायेंगे, क्योंकि इनका राज्य और देश के नवनिर्माण में अहम योगदान है.

श्री दास ने कहा, ‘मैं भी टाटा स्टील में मजदूर था, लेकिन झारखंड की जनता ने विकास और खुशहाली के लिए पूरे राज्य का मजदूर बनाकर भेजा. ऐसे में समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए. इसी ध्येय के साथ काम कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इसी सिलसिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने की खातिर सरायकेला-खरसांवा जिले के आदित्यपुर से आज श्रम शक्ति अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि अभियान का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा. इस दौरान असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों- सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक, ठेला चालक, खेतिहर मजदूरों आदि के साथ-साथ भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण मुफ्त में किया जा रहा है. श्री दास ने कहा कि इसके लिए सभी प्रखंडों और शहरों में जगह-जगह शिविर लगाये जायेंगे. मजदूरों का पंजीकरण कराने के पीछे सरकार का मकसद है कि इन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण दिया जा सके.

Next Article

Exit mobile version