जमशेदपुर : दुष्कर्म पीड़िता की पांच लाख मुआवजा राशि में से चार लाख हड़प गये कथित मददगार!
तीन लाख रुपये बिचौलियों ने लिया, एक लाख हड़प ली नेत्री जमशेदपुर : पोटका की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को मुआवजा में मिले पांच लाख रुपये में से चार लाख रुपये मददगारों ने हड़प लिया. इनमें तीन लाख रुपये एक मददगार ने, जबकि एक लाख रुपये दूसरे मददगार द्वारा हड़प लिये जाने की बात सामने आयी […]
तीन लाख रुपये बिचौलियों ने लिया, एक लाख हड़प ली नेत्री
जमशेदपुर : पोटका की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को मुआवजा में मिले पांच लाख रुपये में से चार लाख रुपये मददगारों ने हड़प लिया. इनमें तीन लाख रुपये एक मददगार ने, जबकि एक लाख रुपये दूसरे मददगार द्वारा हड़प लिये जाने की बात सामने आयी है. पीड़िता के पिता मुआवजा दिलाने की गुहार लगाते हुए गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.
अब प्रशासनिक जांच में ही सच सामने आ सकेगा. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि पांच-सात साल पहले बेटी का रेप हुआ था. मामले में पुलिस भिशो सरदार, हीरो सरदार, रिंटू सरदार अौर बुधू सरदार को जेल भेजा था. पांच-सात साल बाद आरोपियों को जमानत मिली है.
इस बीच बेटी के साथ हुई घटना के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा देने के लिए उन्हें बुलाया गया, जिसमें से दो लाख रुपये उन्हें दिया गया अौर तीन लाख रुपये उन्हीं के क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रख लिया. उन्होंने इसकी जानकारी राजनीित में सक्रिय महिला को दी. नेत्री ने तीन लाख दिलाने के एवज में एक लाख रुपये ले लिये. अब तक पांच लाख रुपये में से उन्हें एक लाख ही मिला है.
