जमशेदपुर : एटीएम कार्ड वेरिफाई के लिए डिटेल पूछ निकाले 25 हजार
जमशेदपुर : कदमा रामनगर निवासी नरेश पार्थो के खाते से साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वे एटीएम से रुपये निकालने गये. रुपये निकालने के बाद उन्होंने बकाया राशि जांच की, तो पता चला कि खाते से 25 हजार रुपये निकाले गये हैं. नरेश ने […]
जमशेदपुर : कदमा रामनगर निवासी नरेश पार्थो के खाते से साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वे एटीएम से रुपये निकालने गये. रुपये निकालने के बाद उन्होंने बकाया राशि जांच की, तो पता चला कि खाते से 25 हजार रुपये निकाले गये हैं. नरेश ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है.
नरेश ने बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक की कदमा शाखा में खाता है. उनका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा था जिसके बाद उन्होंने नये एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दिया था. नया एटीएम कार्ड 24 सितंबर को उन्हें मिला. एटीएम कार्ड मिलने के बाद उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है. उन्होंने जो एटीएम कार्ड मंगाया है उसे वेरिफाई करना होगा. इसके लिए उसने कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी, जिसके बाद ठग ने खाते से 25 हजार की निकासी कर ली.