जमशेदपुर : एक लाख नकद और जेवर लेकर नौवीं की छात्रा गायब

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत गुलाब बाग से नाबालिग छात्रा गायब है. छात्रा के पिता ने मानगो थाना में अमित खां के खिलाफ बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है. 24 सितंबर को वह छात्रा स्कूल गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:54 AM
जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत गुलाब बाग से नाबालिग छात्रा गायब है. छात्रा के पिता ने मानगो थाना में अमित खां के खिलाफ बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है.
शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी नौवीं कक्षा में पढ़ती है. 24 सितंबर को वह छात्रा स्कूल गयी थी. इस दौरान वह चोरी से घर से एक लाख रुपये नकद और जेवर भी ले गयी थी. अमित खां ने उसे बहला-फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है. आरोपी अमित पारडीह साई मंदिर के पास रहता है. पिता ने बेटी के अपहरण में अमित खां के अलावा उसके साथी व परिवार वालों की भी संलिप्तता का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के घरवालों से पूछताछ की है लेकिन अब तक छात्रा का पता नहीं चल सका है.