जमशेदपुर : नवविवाहिता ने पीया कीटनाशक, भिड़े ससुर और दामाद

एमजीएम अस्पताल : तीन माह पूर्व ही पूजा की शादी कदमा उलियान के अमित सिंह से हुई थी जमशेदपुर : कदमा उलियान अनिल सुर पथ निवासी नवविवाहिता पूजा सिंह के कीटनाशक पीने को लेकर गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में मायके और ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट हुई. पूजा को अस्पताल ले आने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:54 AM
एमजीएम अस्पताल : तीन माह पूर्व ही पूजा की शादी कदमा उलियान के अमित सिंह से हुई थी
जमशेदपुर : कदमा उलियान अनिल सुर पथ निवासी नवविवाहिता पूजा सिंह के कीटनाशक पीने को लेकर गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में मायके और ससुराल पक्ष में जमकर मारपीट हुई. पूजा को अस्पताल ले आने के क्रम में अस्पताल की गेट पर ही मायके पक्ष के लोग ससुर के साथ ऑटो में ही मारपीट करने लगे.
इससे पूजा के ससुर आरए सिंह का कुर्ता फट गया. पूजा को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. पूजा के पिता साकची तपाड़िया रोड निवासी जेएन सिंह ने दामाद अमित सिंह के साथ इमरजेंसी में गाली गलौज की और बेटी को प्रताड़ित करने व कीटनाशक पिलाने का आरोप लगाया. वहीं, अमित ने उनकी बेटी (अपनी पत्नी) पूजा पर आरोपों की झड़ी लगा दी.
अमित का कहना था कि शादी के बाद से ही वह तो तो पत्नी की तरह रह रही है और न ही बहू की तरह. पति ने पत्नी पर रात-रात भर दूसरों से मोबाइल फोन पर बात करने का आरोप लगाया. उसका कहना था कि मना करने पर पूजा उनसे झगड़ा करती है. उसने यहां तक कहा है कि वह शादी करना नहीं चाहती थी, उसकी शादी जबरन पिता ने करा दी है. एमजीएम में ससुर व दामाद के बीच झगड़े में दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे.

Next Article

Exit mobile version