विशाल ने जीती डांस दिवाने-2 ट्राॅफी
जमशेदपुर : डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले जमशेदपुर (तामोलिया) के विशाल ने डांस दीवाने-2 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. कलर्स पर प्रसारित डांस दीवाने-2 के ग्रांड फिनाले में मुंबई के मेहुल, तृषा और विहान को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया. शो की जज माधुरी दीक्षित ने 15 लाख का चेक और स्पेशल […]
जमशेदपुर : डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले जमशेदपुर (तामोलिया) के विशाल ने डांस दीवाने-2 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. कलर्स पर प्रसारित डांस दीवाने-2 के ग्रांड फिनाले में मुंबई के मेहुल, तृषा और विहान को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया. शो की जज माधुरी दीक्षित ने 15 लाख का चेक और स्पेशल गेस्ट सलमान खान ने ट्राॅफी सौंपी.
ग्रांड फिनाले का प्रसारण 28 सितंबर की रात आठ बजे कलर्स पर किया गया. विशाल ने मैं हूं हीरो तेरा…, हुड़-हुड़ दबंग… गीत से सभी को अपना दीवाना बना लिया. प्रियंका ने जब विशाल से पूछा कि आप मेरे साथ डांस करने के लिए क्या कर सकते हो? तो उसने शायर के अंदाज में कहा- मोहब्बत का मतलब इकरार नहीं होता, सिर्फ किसी को देखना प्यार नहीं होता. यूं तो मिलते है रोज मोहब्बतों के पैगाम, जिंदगी में मोहब्बत बार-बार नहीं होता.