22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….जब जमशेदपुर की युवती ने स्मृति ईरानी को किया ट्वीट, कहा- प्लीज सेव मी

जमशेदपुर : सिदगोड़ा की एक युवती महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर खुद की सुरक्षा और इज्जत बचाने की गुहार लगायी है. शहर की इस युवती के ट्वीट से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. युवती ने बताया है कि दिल्ली, यूपी के तीन युवक उसे फेसबुक के माध्यम से […]

जमशेदपुर : सिदगोड़ा की एक युवती महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ट्वीट कर खुद की सुरक्षा और इज्जत बचाने की गुहार लगायी है. शहर की इस युवती के ट्वीट से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. युवती ने बताया है कि दिल्ली, यूपी के तीन युवक उसे फेसबुक के माध्यम से उसके फोटो को एडिट कर अश्लील वीडियो, फोटो, मैसेज सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. युवती के इस ट्वीट के माध्यम जिला पुलिस हरकत में आयी है.

एसएसपी अनूप बिरथरे को जानकारी होते ही उन्होंने साइबर थाना की टीम को सोमवार को युवती के सिदगोड़ा स्थित घर भेजा और पूरे मामले की जानकारी ली. साइबर थाना में युवती के बयान पर नयी दिल्ली स्ट्रीट नंबर 3, ललिता पार्क, लक्ष्मी नगर के रहने वाले कुंवर अमोल, श्रीकांत राठौर, आयुष वेदांत के खिलाफ शिकायत थाने में शिकायत की है. के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

ट्वीट होते ही यह मामला महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा तक भी पहुंच चुका है. इस मामले में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल सारंगी ने कार्रवाई की मांग की है. इधर दिल्ली और यूपी पुलिस भी इन युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

युवती ने ट्वीट में लिखा, एसिड अटैक का है डर : युवती ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि वह हर एक दुष्कर्म पीड़िता की तरह महसूस कर रही है.

उसे हर दिन दुष्कर्म होने का डर सता रहा है. युवक उसे एसिड अटैक करने की धमकी तक दे रहे हैं. इस ट्वीट पर भी लोगों ने उसे धैर्य रखने की बात लिखी है. पीड़ित युवती ने स्मृति ईरानी किये ट्वीट में लिखा है कि प्लीज सेव मी. इसके नीचे उसने अपनी पूरी पीड़ा और अपने से हो रही बात को लिखा है. इस ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने री-ट्वीट कर के युवती को न्याय देने दिलाने की बात लिखी है. चौबीस घंटे में देश भर से पांच हजार ट्वीटर ने देखा, की कार्रवाई की मांग : युवती ने अपनी बात को रखने और न्याय दिलाने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया है. युवती ने सितंबर माह में ही ट्वीटर अकाउंट बनाया है. अपनी कहानी ट्वीट करते ही देश भर से न्याय की मांग उठी है. चौबीस घंटे में पीड़िता को पांच हजार ट्वीटर ने देखा है और न्याय देने की मांग की है. इसमें देश के जाने माने लोग शामिल हैं.

कदमा की भाजपा नेत्री का फेसबुक आइडी हैक, एसएसपी से शिकायत : कदमा की भाजपा नेत्री का बदमाशों ने फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है. इसकी शिकायत भाजपा नेत्री ने सोमवार को एसएसपी से की है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह वे फेसबुक खोली था, लेकिन 10 बजे के बाद अचानक फेसबुक नहीं खोल रहा है. रिश्तेदार ने बताया कि उनका फेसबुक हैक कर लिया गया है. देव एंडरसन नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक हैक किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. एसएसपी अनूप बिरथरे ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दूसरी ओर भाजपा नेत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा मैसेज कर भी परेशान किया जा रहा है. पिछले दिनों वह कदमा में एक पारिवारिक विवाद सुलझाने गयी थी, जहां उन्होंने सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन लड़का पक्ष के दोनों भाई द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की गयी. मामले को लेकर उन्होंने कदमा थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें