जमशेदपुर : दुर्गापूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कई मार्ग को डायवर्ट किया गया है. साथ ही समय निर्धारित करते हुए चार अक्तूबर से भारी वाहनों के परिचालन पर नो इंट्री लगायी गयी है.
श्रद्धालुअों की भीड़ को देखते हुए चार अक्तूबर से रात दो बजे तक तक जुबिली पार्क खुला रहेगा. साथ ही प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख पूजा पंडालों के समीप पार्किंग स्थल भी तय किया गया है. दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन ने चार अक्तूबर से नो एंट्री के समय में बदलाव किया है. नये निर्देश के अनुसार 4 अक्तूबर से सात अक्तूबर तक सुबह चार बजे से 12 बजे दिन तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन शहर में हो सकेगा. दोपहर 12 बजे से सुबह चार बजे तक भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा.
आठ अक्तूबर की सुबह चार बजे से सुबह नौ बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. जबकि सुबह नौ बजे से 9 अक्तूबर की सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के भारी और चार पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. सोमवार को जिला उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने इसका संयुक्त निर्देश जारी किया गया है.
चार से आठ अक्तूबर तक रात दो बजे तक खुला रहेगा जुबली पार्क: दुर्गा पूजा के मद्देनजर जुबली पार्क चार अक्तूबर से आठ अक्तूबर तक सुबह सात बजे से रात दो बजे तक खुला रहेगा. प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है.
चार से सात अक्तूबर तक िदन के 12 बजे से अगले िदन सुबह चार बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन
मानगो से आने वाली टेंपो मानगो बस स्टैंड से एमजीएम अस्पताल,शीतला मंदिर, दिल्ली दरबार से साकची गोलचक्कर जायेगी. इसी प्रकार साकची से मानगो जाने वाली टेंपो बंगाल क्लब से पुराना किताब दुकान,मेरीन ड्राइव, पुराना मानगो पुल से होते हुए मानगो जायेगी. दोनों सड़कों पर टेंपो के लिए वन वे व्यवस्था रहेगी. नये पुल से मानगो की ओर कोई भी टेंपो नहीं जायेगी.
साकची गोलचक्कर से दिल्ली दरबार का रास्ता से आम बगान जाने वाली सड़क वन वे रहेगा. इस रास्ते पर सभी वाहन आमबगान से साकची गोलचक्कर तक आ सकती है.
साकची गोलचक्कर से आमबगान जाने के लिए साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब के पास से दाये मुड़ कर जा सकते है. या फिर साकची गोलचक्कर से टैंक रोड , ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए आम बगान जा सकते है.
बारीडीह, सिदगोड़ा, भालुबासा की ओर से मानगो – डिमना की ओर जाने वाले वाहन कुम्हारपाड़ा के सामने वाली गली ,न्यू बाराद्वारी से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए जायेगी.
बारीडीह, सिदगोड़ा ,भालुबासा की ओर से काशीडीह पूजा पंडाल आने वाले वाहन कुम्हापाड़ा के सामने वाली सड़क से होकर ठाकुर प्यारे सिंह हाइस्कूल मैदान एवं राजकीय आयुर्वेद मध्य विद्यालय के मैदान में जायेंगे. जहां वाहनों की पार्किंग होगी.
साकची-मानगो से भालुबासा, एग्रिको बारीडीह,गोलमुरी , टेल्को की ओर जाने वाले वाहन वाहन मानगो पुल से भुइयांडीह मार्ग से होकर जायेगी.
मानगो बस स्टैंड की ओर से भुइयांडीह पंडाल तक जाने वाले वाहन शमशान घाट के सामने दाये ओर पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे. एवं एग्रीको एनएमएल चौक की ओर से भुइयांडीह पूजा पंडाल में अाने वाले वाहन गैस गोदाम के पास पार्किंग व्यवस्था की गयी है.गोलमुरी बर्मामाइंस से आने वाले वाहन की पार्किंग आरडी टाटा स्थित 407 स्टैंड के पास की गयी है.
बिष्टुपुर से साकची आने वाले दो पहिया वाहन एवं गोलमुरी से आने वाले वाहन नौ नंबर बस स्टैंड से सीधे सुपरवाइजर फ्लैट के मैदान में पार्किंग होगी.
छोटी सभी प्रकार के वाहन खरकई पूल से आदित्यपुर की ओर जायेगी. आदित्यपुर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
सुंदरनगर, परसुडीह, टाटानगर स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर , आदित्यपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रवींद्र भवन,सरकारी राजकीय बस स्टैंड , पुराना कोर्ट मोड़ के बगल में विवेकानंद स्कूल के मैछान एवं भुइयांडीह में की गयी है. उक्त अोर से आने वाले वाहन बिष्टुपुर वोल्टॉस हाउस से ,तलवार बिल्डिंग,जुस्को कार्यालय, स्ट्रेट माइल रोड होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक आयेंगे. वापस भी उक्त मार्ग से ही जायेंगे.
टेल्को, गोलमुरी, रेलवे ओवर ब्रिज ,बर्मामाइंस से साकची आने वाले सवारी वाहन केरला स्कूल नौ नंबर टैक्के पास तक आवागमन करेंगे. उसके आगे वाहन वर्जित है.
कदमा थाना से रानीकुदर पूजा पंडाल की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. दो पहिया वाहनों की पार्किंग कदमा थाने के सामने और गणेश पूजा मैदान में होगी.
सोनारी से कदमा आने जाने वाले वाहन कदमा – सोनारी लिंक रोड से करेंगे.रानीकुदर दुर्गा पूजा पंडाल और आदित्यपुर , बिष्टुपुर आने वाले वाहनों का पड़ाव धोबी घाट मैदान कदमा में किया गया है.
बिष्टुपुर – साकची की आेर से कदमा रंकिणी मंदिर एवं रानीकूदर पूजा पंडाल जाने वाले वाहन जुस्को कार्यालय, धातकीडीह , गणेश पूजा मैदान तक आना जाना करेंगे. गणेश पूजा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. गणेश पूजा मैदान से गोपाल मैदान की ओर जाने के लिए कदमा सोनारी लिंक रोड , सर्किट हाउस होते हुए जायेंगे.
रामदास भट्ठा पुलिया से होकर कोई भी वाहन रानीकुदर पूजा पंडाल की ओर नहीं जायेगी.
गोलमुरी मेन रोड से टेल्को की ओर जाने वाले वाहन (दो पहिया,कार और टेंपो को छोड़ कर)नीलडीह गोलचक्कर से ट्यूब डीवीजन होते हुए मनीफीट, जाजोबेड़ा ,गोविंदपुर , हुडको होते हुए टेल्को और बिरसानगर की ओर जायेगी.
टेल्को मेन गेट से लेबर गोलचक्कर तक कोई वाहन की पार्किंग मेन रोड पर नहीं होगी.
टेल्को थाना मोड़ से भी कोई भी वाहन पूजा पंडाल तक नहीं जायेगी. साथ ही टेल्को आमदा बस्ती से अाने वाले वाहनों की पार्किंग पूजा पंडाल के पास नहीं होगी.
लेबर ब्यूरो गोलचक्कर से सामने फुटबॉल मैदान के समीप केवल दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी. अन्य वाहनाें की पार्किंग टेल्को एसबीआइ बैंक , सेंट्रल बैंक के सामने औश्र सीटीएस बस पड़ाव का मैदान में होगा.
टेल्को क्लब की ओर से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर की ओर कोई वाहन (दो पहिया को छोड़ कर)नहीं जायेगी.
टेल्को गुरुद्वारा रोड से सबुज कल्याण केंद्र टेल्को होते हुए कोई वाहन लेबर ब्यूरो गोलचक्कर की ओर से नहीं जायेगी.
जाजोबेड़ा टीओपी मोड़ से कोई भी भारी व्यवसायिक वाहन नहीं चलेगी.
बर्मामाइंस एनएमएल गाेलचक्कर से कोई भी वाहन बर्मामाइंस थाना की ओर से नहीं जायेगी. बर्मामाइंस गोलचक्कर से भी कोई भी वाहन थाना की ओर नहीं जायेगी. गोलचक्कर वाली सड़क पर पार्किंग नहीं होगी.
रेलवे फाटक से बागबेड़ा थाना होते हुए रेलवे फाटक एवं वीर कुंवर सिंह चौक एवं जुगसलाई की तरफ से भारी व्यवसायिक वाहन जुगसलाई बाजार में प्रवेश नहीं करेगी.
बाटा चौक से रेलवे फाटक की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा. बाटा चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक किसी भी वाहन की मेन रोड पर पार्किंग नहीं होगी.
बर्मामाइंस रेलवे ब्रिज से स्टेशन की ओर से गोलपहाड़ी , परसुडीह मेन रोड जाने वाले वाहन खासमहल टेंट हाउस चौक से करनडीह की ओर जायेगी. यह रास्ता वन वे होगा.
करनडीह परसुडीह की ओर से आने वाले वाहन रेलवे क्लब मोड़ से केंद्रीय विद्यालय होते हुए ट्रेन लाइटिंग डिपो मोड़ से मुख्य मार्ग होकर जायेगी. यह रास्ता वन वे रहेगा.
रेलवे ओवर ब्रिज स्टेशन की ओर से टेल्को ,गोलमुरी,साकची की ओर आने वाले वाहन टीआरएफ मोड़ से चुना भट्ठा रोड , लक्ष्मी नगर , जेम्को मोड़,मनीफीट टीओपी , ट्यूब गेट से होकर जायेगी. संकटा सिंह पेट्रोल पंप के बगल से सब्जी मंडी वाले रास्ते में वाहन का प्रवेश वर्जित है.
साकची , गोलमुरी, टेल्को से ओवर ब्रिज स्टेशन की ओर जानेवाली सभी वाहन एनएमएल गेट एवं ट्यूब गेट गोलचक्कर , बीओसी गैस मोड़,बीपीएम हाई स्कूल होते हुए बर्मामाइंस रेलवे ओवर ब्रिज से जायेगी.
बर्मामाइंस पार्किंग की व्यवस्था बीपीएम हाई स्कूल के मैदान में की गयी है. सभी वाहनों की पार्किंग मैदान में होगी.सोनारी से सर्किट हाउस एरिया जाने वाले वाहन सोनारी हवाई अड्डा चौक से उपायुक्त आवास होते हुए आयेंगे. सर्किट हाउस गोलचक्कर से सोनारी जाने वाले वाहन सीएच एरिया आर्मी कैंप रोड से होते हुए सोनारी जायेंगे. सीएच एरिया दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग लोयोला स्कूल मैदान में की जायेगी. सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास कोई भी वाहन की पार्किंग वर्जित है.
सीएच एरिया,आशियाना गार्डेन सोनारी की ओर से आर्मी कैंप होकर आने वाले वाहन सीएच एरिया रोड नंबर 3 से मुड़ कर साकची और बिष्टुपुर की ओर जायेंगे. सर्किट हाउस गोल चक्कर पूजा पंडाल आने वाले लोग सर्किट हाउस रोड नंबर दो के किनारे किनारे वाहनों की पार्किंग होगी.
कोई भी भारी वाहन को स्ट्रेट माइल रोड से पारसी मंदिर तथा पुराना कचहरी रोड से एमजीएम चौक एवं टेलीफोन एक्सचेंज रोड में पार्किंग नहीं की जायेगी. वहां पार्किंग दंडनीय है. इसी प्रकार बंगाल क्लब से नौ नंबर टैक्सी स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड से आरडी टाटा गोलचक्कर , नीलडीह गोलचक्कर से लेबर ब्यूरो गोलचक्कर तक एवं कदमा थाना से रंकनी मंदिर चौक तक, एनएमएल गोलचक्कर से बर्मामाइंस टैक्सी स्टैंड गोलचक्कर तक , मानगो चौक से बांबे चौक तक एवं मानगो चौक से पारडीह चौक तक कोई भी भारी वाहन का पड़ाव सड़क पर नहीं रहेगा.
दुर्गा पूजा के दौरान 4 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक पीएचइडी,बिजली,रेड क्रास सोसाइटी,अग्निशामक गाड़ियों को निषेध से मुक्त रखा गया है.
4 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक अपराहन 12 बजे के पश्चात पूरे जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के अंदर कमर्शियल वाहनों का अावगमन वर्जित व रहेगा.
पूजा पंडाल के आस-पास प्रशासन ने चिह्नित किया पार्किंग स्थल
जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा के मद्देनजर पूजा पंडाल के आसपास पार्किंग स्थल चिह्नित किया है. सोमवार को इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी का संयुक्त निर्देश जारी किया गया है.
ठाकुर प्यारा सिंह, काशीडीह
1. ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय का प्रांगण
2. शिव मंदिर काशीडीह के पास खाली जमीन तथा सड़क किनारे केवल एक तरफ
3. काशीडीह उच्च विद्यालय प्रांगण
4. डॉ.रेणुका चौधरी के आवास के पास मैदान
5. पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी (केवल बड़ी गाड़ियों के लिए)
भुइयांडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति
1. श्मशान घाट के पश्चिम का खाली जमीन प्राइवेट बस स्टैंड तक
2. गैस गोदाम तथा गैरेज की खाली जमीन जो पंडाल के पूर्व में है
3. मानगो बस स्टैंड का आधा परिसर
4. चंडीनगर मैदान,पंडाल का पश्चिमी छोर
5. पंडाल के पीछे आदिवासी विद्यालय का परिसर
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र
1. बिरसा मुंडा मैदान ,पुराना सीतारामडेरा
2. कम्युनिटी सेंटर मैदान पुराना सीतारामडेरा
3. श्रम विभाग के पीछे मैदान,न्यू सीतारामडेरा
4. पंडाल के अगल-बगल में सड़क के किनारे न्यू ले आउट
एग्रीको दुर्गा पूजा समिति
1. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान
5. टुइलाडुंगरी दुर्गा पूजा समिति
1. आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप 407 का स्टैंड
2. एनटीटीएफ मैदान
साकची गरमनाला दुर्गा पूजा समिति
1. रविन्द्र भवन के पास
2. राजेन्द्र विद्यालय मैदान
शीतला मंदिर पूजा समिति ,साकची
1. आम बगान मैदान पुलिस अस्पताल के पास
हिंदू क्लब रानीकुदर-शास्त्रीनगर,कदमा
1. रानीकुदर धोबीघाट
2. कदमा थाना प्रांगण
3. गणेश पूजा मैदान (केवल बड़ी गाड़ियों के लिए)
सबुज कल्याण संघ,टेल्को
1. लेबर ब्यूरो चौक के सामने फुटबॉल मैदान के बगल में सड़क के किनारे(केवल दो पहिया वाहन)
2. सेंट्रल बैंक के सामने तथा लेबर ब्यूरो से गोविंदपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे
3. टेल्को कंपनी सीटीएस बस पड़ाव का मैदान
बर्मामाइंस पूजा समिति
1. बीपीएम उच्च विद्यालय मैदान
2. आरडी टाटा बर्मामाइंस स्कूल प्रांगण