जमशेदपुर : 46 करोड़ जीएसटी घोटाला के आरोपी पिता-पुत्र धराये

जमशेदपुर : फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी का 46 करोड़ रुपये घोटाला करने के मामला में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी को बिष्टुपुर पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में पटना के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर आनंद विजया हेरिटेज निवासी अभिजीत कुमार, उसके पिता प्रदीप कुमार और दानापुर थाना अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 7:57 AM
जमशेदपुर : फर्जी कंपनी के नाम पर जीएसटी का 46 करोड़ रुपये घोटाला करने के मामला में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी को बिष्टुपुर पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में पटना के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर आनंद विजया हेरिटेज निवासी अभिजीत कुमार, उसके पिता प्रदीप कुमार और दानापुर थाना अंतर्गत खगरी रोड नियर तकियापुर पुलिस चौकी निवासी आशुतोष कुमार उर्फ राणा शामिल हैं. मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गिरफ्तार लोग काफी शातिर हैं.
वे फर्जी कृष्णा ट्रैडर्स नामक कंपनी बनाकर करोडों रुपये का घोटाला कर चुके हैं. उनके खिलाफ बिष्टुपुर थाने में 37 करोड़ और टेल्को थाने में नौ करोड़ रुपये घोटाला करने का प्राथमिकी दर्ज है. गिरोह का सरगना अभिजीत कुमार का चाचा दिलीप सिंह है. वह सोनारी में रहता है. इसके अलावा गिरोह के सदस्य कोलकाता में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version