गालूडीह : हवा मिठाई बेचने आया था युवक, ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ पकड़ा, पेड़ से बांध की पिटाई
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत के बगालडीह गांव में बुधवार की दोपहर में हवा मिठाई बेचने आये युवक को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसे पेड़ से बांध दिया और जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर तुरंत गालूडीह पुलिस गांव पहुंची, ग्रामीणों की चंगुल से युवक […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत के बगालडीह गांव में बुधवार की दोपहर में हवा मिठाई बेचने आये युवक को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसे पेड़ से बांध दिया और जम कर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर तुरंत गालूडीह पुलिस गांव पहुंची, ग्रामीणों की चंगुल से युवक को निकाला और थाना ले लायी. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम जुल हसन (पिता-अजगर हसन) है.
वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बांसतीपुर थाना क्षेत्र के राधारानीपुर गांव का मून निवासी है. अपने साथियों के साथ मेदिनीपुर में रहता है, वहां से ट्रेन से हवा मिठाई लेकर इस क्षेत्र में आकर घूम-घूम कर बेचने का काम करता है. पुलिस ने उसके साथियों का फोन नंबर लेकर बात की. उसके परिजनों को थाना बुलाया. पुलिस ने कहा कि सत्यता की जांच के बाद युवक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा.