जमशेदपुर : वातानुकूलित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आज
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देगा बागबेड़ा रोड नंबर चार का पूजा पंडाल, उपायुक्त करेंगे उद्घाटन जमशेदपुर : बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी (माई दरबार) द्वारा तैयार पंडाल ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की सामाजिक संदेश देगी. यह पंडाल कोल्हान की एकमात्र वातानुकूलित दुर्गा पूजा पंडाल होगी. गुरुवार की रात 8:30 बजे […]
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देगा बागबेड़ा रोड नंबर चार का पूजा पंडाल, उपायुक्त करेंगे उद्घाटन
जमशेदपुर : बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी (माई दरबार) द्वारा तैयार पंडाल ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की सामाजिक संदेश देगी. यह पंडाल कोल्हान की एकमात्र वातानुकूलित दुर्गा पूजा पंडाल होगी. गुरुवार की रात 8:30 बजे उक्त पंडाल का उद्घाटन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला करेंगे. यह जानकारी पूजा कमेटी के संतोष ठाकुर ने दी.
उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर विशेष रूप से समाजसेवी रणविजय सिंह, शिवशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. पंडाल के संदर्भ में बताया कि गोद में छोटी बच्ची को थामे ग्रामीण महिला की 35 फीट ऊंची आकृति भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न के विरुद्ध सशक्त संदेश देने वाली बनाया गया है. पंडाल के आसपास स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखा गया है.
टुइलाडुंगरी पंडाल का उद्घाटन आज
जमशेदपुर. सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी टुइलाडुंगरी के पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार काे एसएसपी अनूप बिरथरे करेंगे. पूजा समिति के महासचिव दिनेश कुमार ने सभी सदस्याें से पांच बजे पंडाल में उपस्थित रहने का आग्रह किया है.