13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : देश के लिए जान देने वाले जवान अमर शहीद कहलाते हैं : माणिक

जमशेदपुर : ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब काशीडीह द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का बुधवार को शहीद किशन दूबे की माता जगमाया देवी, शहीद मनोरंजन कुमार के पिता नवीन कुमार, माता रुकमणि देवी एवं कारगिल युद्ध के योद्धा माणिक वारदा ने उद्घाटन किया. माणिक वारदा ने कहा कि वह 1986 में श्रीलंका में गयी शांति […]

जमशेदपुर : ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब काशीडीह द्वारा आयोजित पूजा पंडाल का बुधवार को शहीद किशन दूबे की माता जगमाया देवी, शहीद मनोरंजन कुमार के पिता नवीन कुमार, माता रुकमणि देवी एवं कारगिल युद्ध के योद्धा माणिक वारदा ने उद्घाटन किया.
माणिक वारदा ने कहा कि वह 1986 में श्रीलंका में गयी शांति सेना में शामिल हुए थे अौर फिर कारगिल की लड़ाई में शामिल हुए. तीन माह तक चली लड़ाई में देश की रक्षा करते हुए कई लोग शहीद हुए थे अौर बड़ी मुश्किल से दुश्मनों को खदेड़ा गया था.
कहा कि मरना यहां भी है अौर वहां (बॉर्डर) पर भी है, लेकिन देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर जवान-अमर शहीद कहलाते हैं. शहीद मनोेरंजन के पिता नवीन कुमार ने कहा कि उनका बेटा मनोरंजन नेवी में पदस्थापित था अौर 26 फरवरी 2014 को तकनीकी खराबी के कारण पनडुब्बी में आग लग गयी, जिसमें 94 साथियों को बचाते हुए उनका पुत्र मनोरंजन अौर दिल्ली के पदाधिकारी शहीद हो गये. दोनों को राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
शहीद किशन दूबे की माता जगमाया देवी ने मां दुर्गा से सभी की रक्षा की कामना की. इससे पूर्व क्लब के संरक्षक व झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने देश की एकता अौर रक्षा के लिए बलिदान देने वालों के परिवार तथा देश की रक्षा के लिए अपने दोनों हाथ गंवाने वाले माणिक वारदा को नमन-वंदन करते हुए कहा कि लोग देवी दुर्गा की शक्ति के लिए शांति की पूजा करते हैं. इससे पूर्व उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अौर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर सिंह तथा क्लब के संस्थापक ठाकुर प्यारा सिंह, ठाकुर धुरंधर सिंह की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया.
इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर राजद नेता राधे यादव, झामुमो नेता प्रमोद लाल, दुलाल भुइयां के पिता राम प्रसाद भुइयां, अधिवक्ता प्रकाश झा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. संचालन झाविमो जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें