जमशेदपुर : धातकीडीह की दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग का मेडिकल बोर्ड की देखरेख में गर्भपात कराने का निर्देश गुरुवार को कोर्ट ने दिया. कोर्ट ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और सिविल सर्जन को मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा है.
मालूम हो कि दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग पिछले दो दिनों से एमजीएम अस्पताल में इलाजरत है और वह 22 सप्ताह की गर्भवती है. पीड़िता की मां ने बिष्टुपुर पुलिस के माध्यम से कोर्ट में नाबालिग का गर्भपात कराने की अनुमति मांगी थी.
गुरुवार को बिष्टुपुर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट और अर्जी कोर्ट में दाखिल की, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी. उल्लेखनीय है कि नाबालिग के साथ बस्ती के ही विनोदमुखी ने दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की जानकारी नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों मिली. इसके बाद 15 सितंबर को पीड़िता की मां ने बिष्टुपुर थाने में विनाेदमुखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी विनोद मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी.