13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में दो दिन का ब्लॉक क्लोजर, 9 को खुलेगी कंपनी

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 5 व 7 अक्तूबर (दो दिन) को ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया गया है. 6 अक्तूबर को रविवार होने से कंपनी में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 8 अक्तूबर को कर्मचारियों को विजयादशमी की पेड छुट्टी रहेगी. ऐसे में कर्मचारी 9 अक्तूबर (मंगलवार) से […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 5 व 7 अक्तूबर (दो दिन) को ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया गया है. 6 अक्तूबर को रविवार होने से कंपनी में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 8 अक्तूबर को कर्मचारियों को विजयादशमी की पेड छुट्टी रहेगी. ऐसे में कर्मचारी 9 अक्तूबर (मंगलवार) से ड्यूटी पर आयेंगे. इसका सर्कुलर गुरुवार को प्लांट हेड विशाल बादशाह के आदेश से जारी कर दिया गया है. अक्तूबर माह में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने दूसरी बार ब्लॉक क्लोजर लिया है. जमशेदपुर प्लांट में इस वित्तीय वर्ष में (5 व 7 अक्तूबर मिला) अब तक 28 ब्लॉक-क्लोजर कंपनी ले चुकी है.
एक वित्तीय वर्ष में 39 दिन ब्लॉक क्लोजर कंपनी ले सकती है. प्रबंधन और यूनियन के बीच एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 39 दिन का क्लोजर लेने का समझौता है. ऐसे में इस क्लोजर को सस्पेंशन ऑफ वर्क का नाम दिया है.
टिमकेन में ब्लॉक क्लोजर शुरू, 10 अक्तूबर को खुलेगी कंपनी
जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया लिमिटेड के जमशेदपुर प्लांट में कामकाज दुर्गापूजा के बाद 10 अक्तूबर से शुरू होगा. गुरुवार से कंपनी में 7 दिन का ब्लॉक क्लोजर शुरू हो गया. कंपनी प्रबंधन ने 3 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक ब्लॉक-क्लोजर लिया है. ऐसे में कंपनी 10 अक्तूबर को खुलेगी. टिमकेन प्रबंधन जमशेदपुर प्लांट में अब तक 30 मई से 1 जून, 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ब्लॉक-क्लोजर ले चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें