एलएलबी प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द होगी घोषित
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2019-22 में 120 सीटों पर होने वाले एलएलबी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन किये जा सकेंगे. आवेदन विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे. सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तथा एससी-एसटी के […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2019-22 में 120 सीटों पर होने वाले एलएलबी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए 30 अक्तूबर तक आवेदन किये जा सकेंगे. आवेदन विवि की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे. सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तथा एससी-एसटी के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित हैं. यह शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से कोल्हान विवि के रजिस्ट्रार के नाम से देय होगा.
योग्यता सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए न्यूनतम 45 फीसदी अंक के साथ स्नातक तथा एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी अंक के साथ स्नातक अनिवार्य है. प्रवेश परीक्षा 100 अंक की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा एक घंटे की होगी. मेरिट लिस्ट विवि की ओर से जारी किया जायेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए स्टडी लीव का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है.