भारी बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित
जमशेदपुर : रविवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण शहर व आसपास के इलाकों में कई जगहों पर करीब छह से सात घंटे बिजली बाधित रही. जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि जुगसलाई में डिस्क पंक्चर होने के कारण तीन बजे से शाम छह बजे तक […]
जमशेदपुर : रविवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण शहर व आसपास के इलाकों में कई जगहों पर करीब छह से सात घंटे बिजली बाधित रही. जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि जुगसलाई में डिस्क पंक्चर होने के कारण तीन बजे से शाम छह बजे तक बिजली बाधित रही.
डिक्स पंक्चर को खोलकर उसे बनाने में लगभग तीन घंटे लगे. करनडीह में स्थित पेड़ में बिजली का तार सट जाने के कारण बिजली ट्रिप कर गयी थी. जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही.
वहीं मानगो के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि उलियान सब स्टेशन से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण दाईगुट्टू सहित अन्य जगहों पर लगभग एक घंटे तक बिजली नहीं थी. तीन बजे आसमानी बिजली कड़कने के कारण कई जगहों पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी थी. बाद में सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी.