मुख्यमंत्री कैंटीन याेजना की शुरुआत 20 से जमशेदपुर में
जमशेदपुर : जमशेदपुर में आठ स्थानाें पर 20-21 अक्तूबर से मुख्यमंत्री कैंटीन याेजना के तहत गुणवत्तायुक्त भाेजन उपलब्ध कराया जायेगा. इन स्थानों पर दस रुपये में दिन में साढ़े ग्यारह बजे से दाे बजे तक भाेजन मिलेगा. खाना में भात, दाल, सब्जी व चटनी दी जायेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर में आठ स्थानाें पर 20-21 अक्तूबर से मुख्यमंत्री कैंटीन याेजना के तहत गुणवत्तायुक्त भाेजन उपलब्ध कराया जायेगा. इन स्थानों पर दस रुपये में दिन में साढ़े ग्यारह बजे से दाे बजे तक भाेजन मिलेगा.
खाना में भात, दाल, सब्जी व चटनी दी जायेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में इसके संचालित करने का जिम्मा इस्कॉन की सिस्टर कंसर्न अनामिका फाउंडेशन काे दिया गया है. पहले चरण में याेजना जमशेदपुर में लागू हाेगी. दूसरे चरण में रांची आैर फिर अन्य जिलाें में इस याेजना काे लागू किया जायेगा. रांची में किचन बनाये जाने का काम प्रगति पर है.
इसके पूर्व से दाल-भात याेजना सरकार चला रही है, जहां पांच रुपये में भाेजन दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री कैंटीन याेजना आैर दाल भात केंद्राें पर तय गुणवत्ता मानकाें के आधार पर भाेजन मिले, इसका ध्यान विभाग रखेगा.