जमशेदपुर : माइकल जॉन व्याख्यानमाला में एक घंटे रहेंगे चंद्रशेखरन
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित किये जा रहे माइकल जॉन व्याख्यानमाला में हिस्सा लेने 31 अक्तूबर को शहर आ रहे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करीब एक घंटे तक समारोह में रहेंगे. कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में पहली पाली में होगा. चेयरमैन को माइकल जॉन गोल्ड […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के शताब्दी वर्ष समारोह पर आयोजित किये जा रहे माइकल जॉन व्याख्यानमाला में हिस्सा लेने 31 अक्तूबर को शहर आ रहे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन करीब एक घंटे तक समारोह में रहेंगे. कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में पहली पाली में होगा. चेयरमैन को माइकल जॉन गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा जायेगा. इस दौरान चेयरमैन यूनियन के काॅफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे.
इसके अलावा यूनियन में पुनर्निर्मित हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसे टाटा स्टील के काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से अत्याधुनिक रूप से विकसित किया गया है. यूनियन की ओर से चेयरमैन का मिनट टू मिनट प्रोग्राम निर्धारित किया जा रहा है. चंद्रशेखरन गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कंपनी के चौथे चेयरमैन होंगे.
शताब्दी समारोह में 60 लाख से अधिक खर्च का अनुमान : टाटा वर्कर्स यूनियन के वर्ष भर चलने वाले शताब्दी समारोह में अब तक 60 लाख तक की राशि खर्च होने का अनुमान है. चरणबद्ध तरीके से समारोह के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.